Coronavirus India Update : 24 घंटे में 17,407 नए Covid 19 Case,89 मरीजों की मौत | वनइंडिया हिंदी

2021-03-04 412



Coronavirus cases in India have seen an upsurge once again. In the last 24 hours, 17,407 new cases of Kovid-19 have been registered. At the same time, 89 people died in 24 hours. More than 17 thousand cases were last registered on January 28 this year. Then 18 thousand 555 cases of Corona were reported in a day. The Health Ministry has said that more than one crore 66 lakh people have been vaccinated in the country so far.
According to the latest data released by the Ministry of Health, the number of positive cases of corona in the country has reached one crore 11 lakh 56 thousand 923.

भारत में कोरोनावायरस के मामलों में एक बार फिर उछाल देखा गया है। आज 34 दिनों बाद देश में सबसे ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं.पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 17,407 नए केस दर्ज हुए हैं. वहीं, 24 घंटे में 89 लोगों की मौत हुई है. 17 हजार से ज्यादा मामले आखिरी बार इसी साल 28 जनवरी को दर्ज किए गए थे. तब कोरोना के एक दिन में 18 हजार 555 मामले आए थे. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में अबतक एक करोड़ 66 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लग चुकी है.
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना के पॉजिटिव मामलों की संख्या एक करोड़ 11 लाख 56 हजार 923 पहुंच गई है.

#Coronavirus #Covid19

Videos similaires